काशी सांसद रोजगार मेला-2025: बनारस में युवाओं को मिलेगा रोजगार

jobs-in -varanasi-28

काशी सांसद रोजगार मेला-2025: बनारस में युवाओं को मिलेगा रोजगार : –  प्रधानमंत्री के प्रेरणा से बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 4 और 5 जनवरी 2025 को राजकीय आईटीआई, करौंदी में वृहद स्तर पर काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया जाएगा।

रोजगार मेला में प्रमुख रूप से मारूति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आई0टी0 सल्यूशन प्रा0लि0, फ्लिपकार्ट, एमजॉन, क्वीसकार्प, एस0 आई0 एस0 सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्किल इण्डिया इन्टरनेशनल, जे0एच0वी0 कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स, डिक्सन मोबाइल, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, जी4एस सिक्योरिटी, एल एण्ड टी, टाटा मोटर्स, वालकरू इण्टरनेशनल, जे0के सीमेन्ट, एम आर एफ टायर, हैप्पी लाईफ इत्यादि कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी।

काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 से अधिक बहुप्रतिष्ठित कम्पनियॉं प्रतिभाग करेंगी।

 

Registration Link – https://register.kashisansadrojgarmela.com/